Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

21 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु 28 फरवरी को नाहन में कैंपस इंटरव्यू

नाहन : जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर अक्षय शर्मा ने बताया कि  मैसर्ज यूनाइटिड बिस्किट प्रा.लि. कालाआम तथा श्री बद्रिका आश्रम एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा 21 पात्र अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है जिसके लिए 28 फरवरी को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय नाहन में कैंपस इंटरव्यू लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि मैसर्ज यूनाइटिड बिस्किट प्रा.लि. में 10 विभिन्न पदों के लिए 10वीं, 12वीं और बी.एस.सी. पास अनुभवी युवाओं की आवश्यकता है जिन्हें चयन उपरांत 10500 रुपये से 22 हजार रुपये प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा।   इसी प्रकार श्री बद्रिका आश्रम एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी में एकाउंटेंट, सिविल इंजिनियर, सुपरवाईजर, पलंबर व कारपेंटर आदि के 11 पदों के लिए 10वीं, आईटीआई व बी.ए. पास अभ्यर्थियों की आवश्यकता है जिन्हें चयन उपरांत 10500 रुपये लेकर 15 हजार रुपये प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी 28 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में आयोजित हो रहे कैंपस इंटरव्यू के दौरान अपने साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो, शैक्षिक योग्यता व अन्य जरूरी प्रमाण पत्र के साथ अपना बॉयोडाटा और अनुभव प्रमाण पत्र भी साथ लाएं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय नाहन के दूरभाष न. 1702-222274 पर संपर्क किया जा सकता है।