नाहन: सिरमौर जिला के संगडाह तहसील के अंतर्गत डूंगी गांव की बेटी पूजा शर्मा सहायक प्रोफेसर बनी है। पूजा शर्मा ने कामयाबी हासिल कर अपने परिवार व इलाके का नाम रोशन किया है। पिछले एक साल से TGT Non Medical के रूप मे GSSS कोलावाला-भूड़ मे सेवाएं दे रही है।
पूजा शर्मा की 12वीं तक की शिक्षा संगडाह से हुई। उसके बाद नाहन महाविद्यालय से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। विपरीत परिस्थितियों मे B.ED (शिक्षा स्नातक) व M.Ed की शिक्षा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पूर्ण की। मां का सांया 6ठीं कक्षा मे ही सर से उठ गया था ऐसे में भाभी नीलम शर्मा ने मां का प्यार दिया।
पूजा ने अपनी इस सफलता का श्रैय पिता भगवान दास, भाई शर्वण शर्मा, भाभी नीलम शर्मा व केदार सिंह शर्मा को दिया है। नीलम ने कहा की अपना प्रेरणास्त्रोत वह HAS अधिकारी केवल शर्मा को मानती है और उनसे प्रेरणा लेकर वह आगे बढ़ी है।