Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

लोकतंत्र और विपक्ष का गला घोटने की हो रही है कोशिश, देश में चल रही है तानाशाही सरकार : जीएस तोमर

नाहन : हिमाचल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाते हुए पूंजीपतियों को लाभ देने के आरोप लगाए है। हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जीएस तोमर नाहन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

प्रदेश प्रवक्ता जीएस तोमर ने कहा कि हाल में सामने आई हिडनवर्ग रिपोर्ट में देखने को मिला है कि किस तरीके से एक विशेष पूंजीपति की आय बढ़ी है जिसको सीधा लाभ देने की कोशिश केंद्र सरकार ने की है।  उन्होंने कहा कि संसद में जब यह मामला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उठाया जाता है तो संसद पर कोई भी चर्चा इस मुद्दे पर नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कई सरकारी उपक्रमों को बेचने की कोशिश की जा रही है जो बेहद निंदनीय है।

जीएस तोमर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा  चुनाव में जो समर्थन हिमाचल प्रदेश की जनता को मिला है। उसका असर आने वाले समय में 9 राज्य में होने वाले चुनाव में भी देखने को मिलेगा और हिमाचल से इन राज्यों के लोग भी सबक लेंगे क्योंकि देश की जनता अब केंद्र सरकार से तंग आ चुकी है।