जिला में 11 माह में 336 सड़क हादसे आए सामने,

नाहन : सिरमौर जिला में सड़क दुर्घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रही है जिला में सालाना दर्जनों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते है और सबसे ज्यादा यहां युवा वर्ग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहा है ।जिला में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं जानकारी के मुताबिक इस पर अभी तक 336 सड़क हादसे सामने आए हैं जिनमें 91 लोगों की मौत हो चुकी है सिरमौर में जनवरी माह में सबसे अधिक 15 लोगों ने सड़क हादसे में अपनी जाने गवाई है जबकि जून और अक्टूबर माह में 14- 14 लोग सड़क हादसों का शिकार हुए है।  

दुखद बात यह भी की सड़क हादसों में जिन लोगों ने जान गवाई है उसमें सबसे ज्यादा युवा वर्ग शामिल है  पुलिस के अधिकारी भी मान रहे हैं कि जिला में लगातार सड़क हादसे पेश आ रहे है जिसमे जानमाल का नुकसान हो रहा है।एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि जिला में सड़क हादसों में जिन लोगों की जानें गई है उसमे यह देखने को मिला है कि अधिकतर युवा वर्ग मौत के शिकार  हो रहा है पुलिस के मुताबिक ज्यादा  हादसे शराब पीकर गाड़ी चलाने और तेज रफ्तार के बाद घटित हुए है यानी साफ शब्दों में कहें तो मानवीय भूल से लगातार सड़क हादसे पेश आ रहे है।

एसपी ने बताया कि उन्होंने हाल में पदभार संभालने के बाद थाना स्तर पर सभी एसएचओ को ब्लैक स्पॉट आईडेंटिफाई करने के निर्देश दिए हैं ताकि आवश्यक कदम यहां पर उठाए जा सकें। उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान छेड़ा जाएगा जिसके जरिए लोगों से सीधा संवाद किया जाएगा।सड़क हादसों में लगातार जानें जा रही है सवाल इस बात पर कि आखिर शासन-प्रशासन कब कुम्भकर्णी नींद से जागेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here