नाहन :विकासखंड संगड़ाह की ग्राम पंचायत सताहन के लिए 17 अगस्त को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सेक्टरी की नियुक्ति को लेकर आदेश जारी हुए थे । आज 8 दिन बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री के आदेशों को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है जिसके चलते पंचायत के जहां विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं तो वहीं क्षेत्र के लोगों को अपने कई प्रकार के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए समस्याएं उठानी पड़ रही है ।
ग्राम पंचायत सताहन के प्रधान जगत शर्मा ने नाहन में मीडिया कुछ जानकारी देते हुए बताया कि अब अधिकारी मुख्यमंत्री की भी नहीं सुनते । उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को मुख्यमंत्री कार्यालय से उनकी पंचायत में सेक्टरी की नियुक्ति को लेकर आदेश जारी हुए थे लेकिन आज 8 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है ।
उन्होंने बताया कि वह पिछले 3 दिनों से नाहन में डेरा डाले है और डीपीओ व एडीसी कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर है बावजूद इसके अधिकारी सुबह और शाम आना कह कर टाल मटोल कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि जब जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के आदेशों को भी नहीं सुनेगा तो वह अपनी समस्याओं को लेकर कहां जाएं । उन्होंने कहा कि पंचायत में सचिव का पद रिक्त होने के चलते जहां विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं तो वहीं क्षेत्र के लोगों को अपने कई प्रकार के बनाए जाने वाले प्रमाणपत्रों को लेकर भी दर बदर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है