Monday, January 13, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

BJP अमृत महोत्सव के नाम पर कर रही राजनैतिक रैलियां, जनता के पैसों का हो रहा दुरुपयोग : ओपी ठाकुर

नाहन : जिला सिरमौर के युवा नेता हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ओपी ठाकुर ने प्रेस को जारी एक बयान में बीजेपी द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव  के नाम पर हो रहे भाजपा के कार्यक्रम पर सवाल खड़े किए है । ओपी ठाकुर ने कहा कि सरकारी खर्च पर भाजपा राजनीतिक रैलियां कर रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने कहा कि कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के नाम पर इन कार्यक्रमों में भाजपा अपना प्रचार कर राजनैतिक रैलियां कर रही है और इन कार्यक्रमों कोसरकार कार्यक्रम बनाकर सरकारी खजाने से इसका खर्च किया जा रहा है को कि कतई सही नही है ओर हिमाचल की जनता के पैसों का दुरुपयोग है ।

ओपी ठाकुर ने कहा कि भाजपा रैलियां करें और प्रचार भी करें लेकिन राजनीतिक कार्यक्रम के खर्चे खुद पार्टी अपने खर्च पर करें न कि सरकार धन का प्रयोग करें क्योंकि यह पैसा भाजपा का नही बल्कि प्रदेश की जनता का है ।  इन कार्यक्रमों में पूरे प्रदेश में लाखों, करोड़ो  की लागत से वॉटर प्रूफ़ टेंट लग रहे हैं,  परिवहन निगम का जबरदस्त तरीक़े से दुरूपयोग किया जा रहा है ओर हिमाचल पथ परिवहन निगम की सभी बस रूटों को भीड़ जुटाने के लिए लगाया जा रहा है और लोकल रूट रद्द  किये जा रहे रहे है ओर बसे भरने की जिम्मेवारी पंचायत सचिवों को दी गई जो कि सरासर गलत है । 

ओपी ठाकुर ने कहा कि परिवहन निगम भारी भरकम घाटे में चल रही है इसके बावजूद भी अमृत महोत्सव के नाम पर सारे रुट कैंसिल करके कार्यक्रम के लिए लगाया जा रहे है जिससे जनता को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।  उन्होंने कहा कि  प्रदेश की यह दुर्दशा सारा हिमाचल देख रहा है कि महंगाई चरम पर है,  कर्मचारियों को पेंशन, तनख्वाह, भते देने को पैसे नहीं लेकिन 75 रेलियाँ सरकारी खर्चे पर कर और फिज़ूल खर्ची की जा रही है। ओपी ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की जनता व सिरमौर की जनता जागरूक है तथा इस तरह के सरकारी कार्यक्रम के नाम पर राजनीतिक रैलियां करना इसको भली भांति समझ रही है ओर इस तरह से बीजेपी को सत्ता हासिल नहीं  होगी। प्रदेश की जनता का सरकार से मोह भंग हो चुका है इसलिए सरकारी कर्मचारियों के द्वारा  रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है । 


ओपी ठाकुर ने कहा कि बीजेपी को रैलियों की पड़ी है जबकि हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात के कारण लाखों करोड़ों का नुकसान हुआ है। कई जगह तो मंजर इतना खतरनाक था कि कई लोगों की जाने चली गई परन्तु बीजेपी नेताओं को इनसे कोई वास्ता नही है ,उन्हें तो रैलियों की पड़ी है कि किस तरह भीड़ जुटाई जाए।   ओपी ठाकुर ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम के नाम राजनीतिक रैलियां करने की बजाय सरकार को भारी बारिश से हुए नुकसान व पीड़ित परिवारों की मदद करनी चाहिय थी ताकि जनता के पेसो को सही इस्तेमाल होता लेकिन सत्ता के नशे में चूर भाजपा को कुछ नज़र नहीं आ रहा है लेकिन हिमाचल की जागरूक जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर इसका पूरा जवाब देगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles