Tuesday, January 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

वरिष्ठ नागरिकों को किया नेत्रदान के प्रति जागरूक, स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया पखवाड़े का आयोजन

नाहन :  स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत आज वरिष्ठ नागरिक कक्ष नाहन में इनरव्हील क्लब के सहयोग से एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जहां उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों के नेत्रों की जांच की तो वहीं उन्हें नेत्रदान के प्रति भी जागरूक किया गया ।

डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन से शिविर में पहुंची डॉ शालू गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत इनरव्हील क्लब के साथ मिलकर वरिष्ठ नागरिक कक्ष में एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के नेत्रों की जांच करने के साथ-साथ होने निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जा रही है । उन्होंने बताया कि इस दौरान उपस्थित लोगों को नेत्र दान करने के प्रति भी जागरूक किया गया ।

इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा अलका गर्ग ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया ।  शिविर में जहां निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई तो वहीं लोगों को नेत्रदान करने के बारे में जानकारी दी जा रही है । उन्होंने कहा कि पखवाड़े के तहत आगामी दिनों में भी क्लब लोगों को नेत्रदान करने के प्रति जागरूक करेगा ।