नाहन : सिरमौर की ट्रेजरी (Treasury) में एक करोड़ 69 लाख रुपए का कथित घोटाला सामने आया है। इस घोटाले को दिसंबर 2012 से 2018 तक जिला ट्रेजरी अधिकारी के पद पर तैनात रहे सतीश कुमार द्वारा अंजाम दिया गया। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में हिपा में उपनिदेशक के पद पर तैनात अधिकारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 420 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर दिया है। मामला दर्ज होने के बाद यह घोटाला उजागर हुआ है।
सिरमौर के मौजूदा जिला कोषाधिकारी (District Treasury Officer) की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में गिरफ्तारियां भी की जा सकती हैं। जानकारी के मुताबिक विभाग ने पहले अपने स्तर पर आंतरिक जांच अमल में लाई, इसमें तस्दीक होने के बाद ही मामला दर्ज करवाया गया है।
शिकायत में कहा गया है कि घोटाले को पीपीओ नंबर (PPO Number) के जरिए अंजाम दिया गया। देखना यह भी होगा कि कहीं पेंशनर के असल वित्तीय लाभों का भी गोलमाल तो नहीं हुआ है।
एसपी ओमापति जम्वाल ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। एसपी ने कहा कि विभाग के आंतरिक जांच के आधार पर तफ्तीश की जा रही है। उन्होंने मामले में गिरफ्तारियों की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया।