नाहन : विधायक राजीव बिंदल ने कहा है कि पिछले कुछ समय के भीतर नाहन नगर परिषद ने बेहतरीन कार्य किया है और यही कारण है कि हिमाचल प्रदेश के भीतर अनेक मामलों में नाहन नगर परिषद पहले स्थान पर आई है। विधायक राजीव बिंदल नाहन स्थित नगर परिषद कार्यालय में आज मीडिया से रूबरू हुए।
मीडिया से बात करते हुए विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि वर्तमान नगर परिषद ने शहर में ही सुंदर कार्य किया है और यही कारण है कि प्रदेश सरकार ने अच्छे कार्य को देखते हुए नगर परिषद को जहां प्रशस्ति पत्र दिया है वहीं पुरस्कार के तौर पर ₹1 करोड़ की राशि भी दी है जिससे शहर में अतिरिक्त विकास कार्य हो पाएंगे।
उन्होंने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि नगर परिषद ने अनेकों ऐसे कार्य की है जिसकी चारों तरफ सराहना हो रही है बिंदल ने नगर परिषद के सभी प्रतिनिधियों और स्टाफ कर्मियों को बधाई दी।