नाहन : हिमाचल प्रदेश कॉरपोरेशन के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में प्रदर्शन किया। कॉरपोरेट क्षेत्र की समन्वय जिला समिति सिरमौर के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन के बाद सेवानिवृत्त कर्मियों ने पेंशन बहाली को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा है।
मीडिया से बात करते हुए कॉरपोरेट समन्वय जिला समिति के वरिष्ठ सदस्य अतर सिंह ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा कॉरपोरेटर कर्मचारी वर्ग की 1999 पेंशन योजना अधिसूचना को बहाल करने की मांग सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के साथ दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है मौजूदा समय में देखने को मिल रहा है कि 1999 और 2004 के बीच जिन कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति हुई है उन्हें पेंशन का लाभ मिल रहा है मगर उसके बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है इनकी मांगे है की सभी कॉरपोरेशन के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन लाभ दिया।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों का यह भी कहना है कि विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव के समय में उनकी पेंशन बहाली को लेकर दावे जरूर किए गए उनकी मांग को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल भी किया गया ।मगर आज तक कोई भी सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं कर पाई है। कर्मचारी ने यह भी कहा की उम्र के जिस पड़ाव में वह खड़े हैं अब वह धरने प्रदर्शन नहीं करना चाहते मगर आर्थिक कमी से जूझने के कारण उन्हें मजबूरन अब सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।
सेवानिवृत्त कर्मियों का कहना है कि यदि सरकार उनकी मांग पूरी करती है तो प्रदेश के कॉरपोरेट सेक्टर से सेवानिवृत्त हुए करीब 6 हजार कर्मचारी सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।