नाहन : कोरोना के लगातार बढ़ते पॉजिटिव मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बूस्टर डोज लगाने के लिए अभियान तेज कर दिया हैं । इस कड़ी में आज लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में फील्ड में कार्य करने वाले कामगारों समेत स्टाफ सदस्यों को बूस्टर डोज लगाने के लिए एक शिविर का आयोजन किया ।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता वीके अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभाग में तैनात कामगारों समस्त स्टाफ का वेक्सीनेशन किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि पिछले 2 दिनों से लगातार कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बूस्टर डोज लगाई जा रही है उन्होंने बताया कि यहां अभी तक 315 कामगारों समेत स्टाफ सदस्यों को बूस्टर डोज लग चुकी है ।
उन्होंने बताया कि यह अभियान आज भी यहां निरंतर जारी है ताकि फील्ड में कार्य करने वाले लोक निर्माण विभाग के सभी कामगारों बूस्टर डोज लग सके।