Friday, January 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

JHS कंम्पनी के खिलाफ मजदूरों का धरना, बोनस व एरियर न देने के आरोप

नाहन  : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक कंपनी के खिलाफ कामगारों ने आंदोलन का रास्ता अपनाया है । कामगार यहां कंम्पनी के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं । लेकिन कामगारों की समस्याओं का हल करने में कंम्पनी प्रबंधन गम्भीर नजर नही आ रहा हैं । 

कालाअंब में कंम्पनी प्रबन्धन के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कामगारों को जिला सिरमौर सीटू का भी समर्थन मिला हैं । सीटू के जिला महासचिव आशीष कुमार ने बताया कि कालाअंब की जेएचएस  कंम्पनी में कार्यरत कामगारों ने जब अपना बोनस व एरियर मांगा तो कंम्पनी प्रबधंन ने 5 कामगारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया । जिसके खिलाफ कामगार पिछले 3 दिनों से लगातार इकाई के बाहर धरने पर बैठे हैं ।

उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में एक शिकायत श्रम विभाग को भी की गई हैं । लेकिन बावजूद इसके कंम्पनी प्रबधन लगातार श्रम कानूनों की उल्लंघना कर रहा है । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles