हरिपुरधार (दीपांशु शर्मा ) : हरिपुरधार – बढ़ोल मार्ग पर गुरकाईं के समीप 2 सप्ताह पहले गिरे डंगे की लोक निर्माण विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है। डंगा गिरने के बाद वहा पर सड़क काफी तंग हो गई है। सड़क के नीचे से धीरे – धीरे मलबा खिसकता जा रहा है। सड़क के नीचे लग रहे कटाव से सड़क नीचे से खोखली हो गई है। हल्की सी भी बारिश होने पर भी सड़क के टूटने का गंभीर खतरा पैदा हो गया है। मलबा गिरने से लग रहे कटाव से सड़क के नीचे गुफा बन रही है। गुफा के ऊपर से सड़क पर जब वाहन चलते है तो चालको को गुफा नजर नहीं आती है। हालांकि स्थानीय चालको को गुफा के बारे में पूरी जानकारी है इसलिए वह उस स्थान पर संभाल कर चलते है मगर यदि कोई अंजान चालक वहां से गुजरेगा तो वहां पर हादसा होने का भी गंभीर खतरा बना हुआ है।
कुछ दिनो बाद ही बरसात भी शुरू होने वाली है, बरसात शुरू होने के बाद वहां पर सड़क के टूटने का पूरा खतरा बना हुआ है। क्षेत्र के लोगो में इस बात को लेकर भारी रोष व्याप्त है कि डंगै को गिरे हुए 2 सप्ताह से भी अधिक का समय हो गया है मगर लोक निर्माण विभाग उसकी कोई भी सुध नहीं ले रहा है। लोगो ने एक्सियन संगडाह से मांग की है कि वहां पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए जल्द ही वहा पर डंगै का निर्माण करवाया जाए ताकि वहा पर कोई हादसा पेश न आए।
उधर एक्सियन संगडाह आरके शर्मा ने बताया कि जानकारी मिलते ही वह इस स्थल की खुद विजिट कर चुके है। उन्होंने बताया कि जेई हरिपुरधार को जल्द ही डंगे का प्रकलन तैयार करने को कहा गया है। जैसे ही प्राकलन उनके पास आएगा उसके तुरंत बाद ही उसका टेंडर लगाया जाएंगा।