सराहां : जिला में हर साल किसानों से ठगी के मामले सामने आते हैं। आरोपी बड़े ही शातिराना तरीके से भोले-भाले किसानों को अपने चंगुल में फंसा कर उनकी फसल लूटकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं और पीछे किसान हाथ मलते रह जाते हैं।
ताजा मामले में जिला सिरमौर के पच्छाद में किसानों से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। क्षेत्र के 8 के करीब पीड़ित किसानों ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में किसानों से यह ठगी का मामला 60 से 90 लाख से अधिक हो सकता है। हालांकि यह जांच के बाद सामने होगा कि कितने किसान क्षेत्र में और हैं जिनसे आरोपी द्वारा ठगी की गई है और वह उनकी खून पसीने की मेहनत को लेकर फरार हुआ है। उधर शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
एएसपी सिरमौर बबीता राणा ने बताया कि पुलिस थाना पच्छाद में करीब 8 किसानों ने शिकायत की है कि उनकी लहसुन की फसल एक व्यक्ति द्वारा खरीदी गई और खरीदी की फसल की राशि जल्द ही देने को कहा गया लेकिन बाद में आरोपी रफूचक्कर हो गया। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने किसानों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा।
बाहरी क्षेत्रों के शातिरों की रहती है गिद्ध नजर
पिछले कुछ दशकों से जिला सिरमौर नकदी फसलों के मामले में उभर कर सामने आया है। जब से जिला में सड़कों का जाल बिछा है उसके बाद जिला की फसलें मंडी में पहुंचने लगी है। ऐसे में बाहरी क्षेत्रों के शातिर लोगों विविध नगर जिला के किसानों की नकदी फसलों पर रहती है और वह किसी न किसी तरीके से इन फसलों को हड़पने की फिराक में रहते हैं ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब जिला के भोले भाले किसानों को फसल के मोटे दाम देने का लालच देकर जाल में फंसाया जाता है और बाद में आरोपी माल लपेटकर मौके से फरार हो जाते हैं।