नाहन: बीजेपी के वरिष्ठ नेता व नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि लोकतंत्र की प्राप्ति के लिए हजारों लोगों ने बलिदान दिया है मगर 25 जून 1975 का वह काला दिन भुलाया नही जा सकता जब एक परिवार ने अपनी तानाशाही बरकरार रखने के लिए देश में आपातकाल लगाया था
नाहन में मीडिया से बात करते हुए विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी तानाशाही चलाने के लिए देश में आपातकाल लगाया और 19 महीने तक देश को जेल में तब्दील कर दिया था।उन्होंने कहा कि उस समय देश में ऐसे हालात पैदा हो गए थे कि सरकार के खिलाफ कोई बोल नहीं सकता था और मीडिया पर भी पाबंदियां लगाई गई थी। बिंदल ने कहा कि आज हम इस सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि कभी एक परिवार या किसी व्यक्ति विशेष के लिए देश का लोकतंत्र खतरे में नहीं पड़ना चाहिए।
गौर हो कि आपातकाल के दौरान जिन लोगो को जेल में जाना पड़ा था उसमें विधायक राजीव बिंदल भी शामिल थे राजीव बिंदल ने करनाल में करीब साढ़े 4 साल तक सजा काटी थी।