Monday, January 13, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जनजातीय मामले को लेकर अनुसूचित जाति के लोगों को विचलित होने की आवश्यकता नहीं – रावत

नाहन : सिरमौर भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत ने कहा है कि गिरी पार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा मिलने से अनुसूचित जाति के लोगों को पहले से और अधिक लाभ मिलेंगे जैसे नौकरियों में अभी तक अनुसूचित जाति के लोगों को 16% का आरक्षण मिल रहा है यदि जनजातीय क्षेत्र का दर्जा मिलता है तो यह आरक्षण 16% से बढ़कर 23% हो जाएगा और पंचायती राज संस्थाओं में भी आरक्षण की व्यवस्था पहले की तरह ही रहेगी इतना ही नहीं एट्रोसिटी एक्ट भी ज्यों का त्यों रहेगा ऐसे में अनुसूचित जाति के लोगों को विचलित होने की आवश्यकता नहीं है।

रावत ने बताया कि जब इस क्षेत्र के लोग हॉट करने के लिए मांजरा पांवटा साहिब जाते थे तो उसमें अनुसूचित जाति के लोग भी हॉट में शामिल होते थे और उनका खानपान भी एक साथ होता था इतना ही नहीं हमारे अनुसूचित जाति के लोगों के साथ पहले से ही बहुत मधुर संबंध है जो आज भी कायम है हमारा इनके साथ आज भी आखर पोर है जिसका न्याय यहां के देवी देवता करते हैं रावत ने बताया कि हिमाचल के किन्नौर और उत्तराखंड के जौनसार बावर को पहले से ही जनजातीय क्षेत्र का दर्जा मिला है यहां पर भी अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं उन्होंने कभी भी इसका विरोध नहीं किया है इसलिए आपको भी इसका विरोध नहीं करना चाहिए।

रावत ने बताया कि  सबको मिलकर प्रदेश के  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, देश के गृहमंत्री अमित शाह ,भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह तोमर तथा केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ अमि चंद कमल तथा उनकी पूरी टीम का विशेष आभार प्रकट करना चाहिए जिनके अथक प्रयासों से गिरि पार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा मिलने जा रहा है । रावत ने बताया कि अनुसूचित जाति के लोगों को बाहरी लोगों के बहकावे में नहीं आना चाहिए उन्होंने बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप तथा अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप भी अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं लेकिन वह जनजातीय क्षेत्र को घोषित करवाने के लिए अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं उन्हें भी आप लोगों की चिंता है इसलिए आपको भी इसमें अपना पूरा सहयोग करना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles