सोलन : भाजपा सोलन मे 23 जून को होने वाले शिमला संसदीय क्षेत्र त्रिदेव सम्मेलन को लेकर तैयारियों मे लग गई है इसको लेकर योजना बैठक चम्बाघाट स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस मे आयोजित की गई। यह बैठक हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री एव शिमला संसदीय क्षेत्र के पालक डॉ राजीव सहजल की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। बैठक की जानकारी देते हुए जिला भाजपा प्रैस महासचिव मुकेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक नाहन डॉक्टर राजीव बिंदल ने पिछली बैठक मे त्रिदेव सम्मेलन के लिए बनाई गई समितियों मे से कुछ समितियों के कार्यों पर चर्चा करते हुए कार्यो की समीक्षा की।
डॉक्टर राजीव बिंदल ने कहा की भाजपा हिमाचल मे होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने मे लगी है। सोलन मे होने जा रहे शिमला संसदीय क्षेत्र के त्रिदेव सम्मेलन मे 7000 के करीब बूथ पालक,बूथ अध्यक्ष और बूथ एजेंट भाग लेगे। इसी तरह अन्य तीन संसदीय क्षेत्रों मे भी त्रिदेव सम्मेलन संगठन को मजबूत करने के लिए आयोजन किए जाएंगे। बिंदल ने कहा की त्रिदेव सम्मेलन मे सभी बूथ पालक बूथ अध्यक्ष बूथ एजेंट एक पहचान पत्र और क्यूआर कोड दिया जाएगा। उन्होंने कहा की त्रिदेव सम्मेलन मे हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व केंद्र के बड़े नेता शामिल होंगे। बिंदल ने कहा कि 2022 मे भाजपा की सरकार बनना तय है।