सर्पदंश से 5 वर्षीय मासूम की मौत

    0
    174

    राजगढ़ : जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल में एक 5 वर्षीय मासूम की सर्पदश से मौत हो गई ा बेटी की मौत से परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है ा मासूम की  पहचान 5 वर्षीय सोनम पुत्री कुलदीप के रुप में हुई है ा 

    जानकारी के अनुसार सोनम अपनी माँ के साथ अपने मामा के घर घरोटी आई हुई थी ा यहाँ रात को जब सोनम अपनी माँ के साथ सोई हुई थी तो अचानक कमरे में सांप आ गया और उसने सोनम को डस लिया ा सोनम को जैसे ही लगा कि उसे किसी ने  काटा है तो वह जोर से चिल्लाई ा जब उसकी माँ उठी तो उसने देखा कि कमरे से सांप बाहर जा रहा था ा उसके बाद सोनम के मामा उसे तुरंत राजगढ़ सिविल अस्पताल ले गए ा जहां उपचार के दौरान सोनम की मौत हो गई ा शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है ा 

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here