सिरमौर के 1011 प्रारम्भिक स्कूलों के 28500 विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही अंग्रेजी भाषा के माध्यम से शिक्षा

    0
    226

    नाहन : प्रदेश सरकार द्वारा जिला सिरमौर के 1011 राजकीय प्रारम्भिक स्कूलों में कक्षा पहली से पांचवी तक के 28500 विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है।

    उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सिरमौर राजीव ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चालू शैक्षणिक सत्र से पहली कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है, ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की अन्य विषयों के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा में पकड मजबूत हो सके, जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ सके।

    उन्होंने बताया कि अभिभावक सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों के दाखिला करवाने में कम रुचि ले रहे थे। प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए गए अंग्रेजी भाषा को अनिवार्य होने से बच्चों के दाखिले में भी इजाफा होगा। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को निःशुल्क वर्दी तथा मिड डे मील सुविधा भी प्रदान की जा रही है। सरकारी स्कूलों में ट्रेंड अध्यापक अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा वर्तमान में जिला में प्रारम्भिक शिक्षा के अंतर्गत 108 केन्द्र मुख्य शिक्षक, 165 मुख्य शिक्षक तथा 1672 जेबीटी अध्यापक पहली से पांचवीं कक्षा तक के 28500 विद्यार्थियों को पढा रहे है। शिक्षण संस्थानों के भौतिक तथा मानवीय संसाधनां का समन्वय स्थापित कर शिक्षा में गुणवता लाना मुख्य उद्देश्य है।

    बबीता नाहन निवासी ने बताया कि उनका बच्चा राजकीय प्राथमिक पाठशाला कैन्ट नाहन में पहली कक्षा में पढता है। मैं सरकार का बहुत धन्यवाद करती हूं जो उन्होंने पहली कक्षा से इंग्लिश मीडियम आरंभ की है।

    सरिता शर्मा निवासी नाहन सिरमौर ने बताया कि मैंने अपने बेटे आरव शर्मा को कैन्ट स्कूल नाहन में डाला है, जहां पर सरकार ने इंग्लिश मीडियम अच्छा माध्यम रखा है, जिसके लिए मैं सरकार का धन्यवाद करती हूं।

    ममता निवासी वाल्मीकि बस्ती, कच्चा टैंक, नाहन ने बताया मेरी बेटी रिसिका यहां सरकारी स्कूल में पढती है और सरकारी स्कूल में सरकार ने जो इंग्लिश मीडियम लगाई व अन्य सरकारी सुविधा प्रदान की है, मै धन्यवाद करती हूं।

    धनसरा धमाला निवासी रामकुण्डी नाहन ने बताया कि मेरे बच्चे कैन्ट स्कूल में पढते हैं बेटी यूकेजी तथा बेटा पहली कक्षा में पढता है, सरकार ने इंग्लिश मीडियम चला रखा है, उसके लिए मैं सरकार का धन्यवाद करती हूं।                                        

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here