नाहन : शहर में आज उस समय जमकर हंगामा हुआ जब नगर परिषद के कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग की एक महिला अधिकारी द्वारा घर में बड़ी संख्या में पाल जा रहे कुत्तों को निकालने उनके घर पहुंचे। मामला बिगड़ता देख मौके पर पुलिस बल को तैनात करना पड़ा वहीं ऐसे SDM नाहन सलीम आजम भी मौके पर पहुंचे।

दरअसल नाहन शहर के वार्ड नंबर 2 में स्वास्थ्य विभाग की एक अधिकारी द्वारा बड़ी संख्या में लंबे समय से कुत्तों को रखा जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोला हुआ है वही नगर परिषद ने कुत्तों को घर से निकलने का आज तक का अल्टीमेटम दिया था। आज जब नगर परिषद के कर्मचारी और भाजपा समर्थित पार्षद यहां पहुंचे तो स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी ने घर पर ताला जड़ रखा था। मौके पर पहुंचे बीजेपी संबंधित पार्षदों और लोगों ने जमकर अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की।

 मीडिया से बात करते हुए भाजपा समर्थित वार्ड नंबर 2 के पार्षद विक्रम वर्मा ने बताया कि लंबे समय से बड़ी संख्या मै कुत्तों को रखा जा रहा है जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए। उन्होंने कहा कि शहर में दो स्थानों पर इस तरीके से बड़ी संख्या में कुत्तों को अमानवीय तरीके से घर पर रखा जा रहा है जो बेहद चिंतनीय विषय है।

उधर मामले को लेकर मौके पर पहुंचे एसडीम नाहन सलीम आज़म ने बताया कि यह मामला SDM कोर्ट में उनके पास विचाराधीन है और आगामी 24 में को इस मामले में अंतिम सुनवाई की जानी है उन्होंने माना कि निश्चित तौर पर इस क्षेत्र में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here