सिरमौर के सबसे पुराने स्कूल ने मनाया वार्षिक समारोह, स्थानीय विधायक अजय सोलंकी पहुँचे बतौर मुख्य अतिथि

    0
    206

    नाहन : सिरमौर जिला के सबसे पुराने स्कूल राजकीय आदर्श शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन का आज वार्षिक समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी विशेष रूप से मौजूद रहे। ।महाराजा शमशेर प्रकाश द्वारा स्थापित साल 1783 में स्थापित इस स्कूल ने प्रदेश को कई नामी हस्तियां दी है।

    वार्षिक समारोह के दौरान यहां मुख्य अतिथि द्वारा शैक्षणिक व खेलकूद गतिविधियों में अव्वल रहे मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया । स्कूल के छात्रों द्वारा कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर वह अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को बधाइयां दी साथ ही कहा कि मौजूदा सरकार गुणात्मक शिक्षा को लेकर बेहद गंभीर है और आने वाले समय में स्कूलों में बेहतर शिक्षा देने के प्रयास सरकार द्वारा किए जा रहे हैं।

    प्रदेश के सबसे पुराने स्कूलों में शुमार  इस स्कूल ने कई नामी हस्तियां दी है जिसमे हिमाचल निर्माता डॉ वाई एस परमार,पूर्व राज्यपाल अश्वनी कुमार, स्वतंत्रता सेनानी व संसद सदस्य शिवानन्द रमौल समेत कई बड़े अधिकारियों के नाम शामिल है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here