नाहन : डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में आज नशा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों ने नाटक के जरिए यहां मेडिकल कॉलेज में पहुंचे लोगो को नशा जागरूकता का संदेश दिया।
मीडिया से बात करते हुए कार्यक्रम समन्वयक संगीत ढीलो ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों द्वारा यहां लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। खासकर लोगों को समझाया गया कि कैसे शराब के सेवन से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है और शराब का सेवन किस तरीके से समाज पर बुरा प्रभाव डालता है।
उन्होंने कहा कि यहां आयोजित कार्यक्रम में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा नशा जागरूकता पर के नाटक तैयार किए गए थे।