समस्त राजनैतिक दल मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल एजेंट्स करें नियुक्त – आर के गौतम

    0
    187

    नाहन : जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर, राम कुमार गौतम ने समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को समस्त मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल एजेंट्स नियुक्त करने का आह्वान किया ताकि बूथ लेवल अधिकारियों के समन्वय से छूटे हुए पात्र मतदाताओं की पहचान कर उनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु प्रेरित किया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 व आगामी विधानसभा निर्वाचन में पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्राप्त किए गए दावों/आक्षेपों के संदर्भ में राजनैतिक दलों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार जताया है।

    उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में राजनैतिक दलों को आयोग की हिदायतों की जानकारी भी उपलब्ध करवाई। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न आईटी एप्लीकेशन, वोटर हैल्प लाईन ऐप, सी-विजिल इत्यादि से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की तथा उनसे इन सुविधाआंें को अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए कहा।जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त दिव्यांग मतदाताओं को विद्यमान मतदाता सूची में अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्प संख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम के सशक्तीरकण विभाग के सहयोग से सम्मिलित व चिन्हित करने तथा उन्हें उपलब्ध सुविधाओं यथा मतदान केन्द्र तक पहुंचाने की सुविधा, मतदान केन्द्र पर व्हील चैयर की सुविधा ‘‘पर्सन विद डिस्ऐबिलिटी ऐप’’ के माध्यम से भी आवेदन प्राप्त करने हेतु जनसाधारण से अपील की है।     

    उन्होंने विभाग द्वारा ईवीएम/वीवीपैट सम्बन्धी चलाये जा रहे जागरूकता अभियान से अवगत करवाते हुए बताया कि उक्त मशीनें जिला निर्वाचन कार्यालय तथा समस्त रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में भी चुनावों की घोषणा तक उपलब्ध रहेंगी। इसके अतिरिक्त मोबाईल वैन्स के द्वारा प्रत्येक मतदाता क्षेत्र में भी इन्हें पहुंचाया जा रहा है ताकि जन साधारण इन मशीनों द्वारा माॅक वोट का अभ्यास कर सकें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here