Tuesday, January 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की जान को बताया खतरा

रेणुका जी :  हिमाचल कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की जान को खतरा बताया है । कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मुकेश अग्निहोत्री पर कभी भी हमला हो सकता है। सिरमौर जिला के रेणुका जी ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व विधायक विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश में जिस तरीके से वारदातें बढ़ रही है खासकर  नेता प्रतिपक्ष के गृह जिले ऊना में सरेआम गोली कांड के मामले सामने उससे नेता प्रतिपक्ष पर खतरा मंडरा गया है।

उन्होंने कहा कि हाल में ऊना जिले में एक कांग्रेस  समर्थित व्यक्ति की सरेआम गोली मारकर हत्या की गई साथ ही एक सड़क दुर्घटना में कांग्रेस के लोग मारे गए है जिससे कांग्रेस को शंका है कि नेता प्रतिपक्ष पर कभी भी हमला किया जा सकता है।

विनय कुमार ने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि सरकार  नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की सुरक्षा बढ़ाए।कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि चुनावी समय में नेता प्रतिपक्ष की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा घबराई हुई है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की कानून व्यवस्था रामभरोसे है ऐसे में कांग्रेस नेताओं की चिंताएं बढ़ रही है।