पांवटा साहिब : एडीजे कोर्ट की स्थाई मांग को लेकर पिछले 8 दिनों से धरने पर बैठे वकीलों के समर्थन में मंगलवार को कांग्रेस के नेता भी धरना स्थल पर पहुंचे। इन नेताओं में पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, वरिष्ठ नेता सरदार हरप्रीत सिंह रतन शामिल रहे।
इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पोंटा साहिब और शिलाई के अधिवक्ता जायज मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। लेकिन सरकार की वकीलों की मांग के प्रति उदासीनता का खामियाजा क्षेत्र के हजारों लोगों को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार को चेताया कि यदि प्रदेश सरकार ने तत्काल प्रभाव से अधिवक्ताओं की मांग को पूरा नहीं किया तो कांग्रेसी सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जायेंगे।
इस मौके पर हिमोत्कर्ष संस्था के जिला अध्यक्ष आरपी तिवारी ने भी अपनी संस्था की तरफ से वकीलों की इस मांग को समर्थन दिया और सरकार से इसे पूरा करवाने का आग्रह किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, टीएस शाह, ओपी चौहान, नंदलाल परवाल, डीसी खंडूजा, इकबाल सिंह, एनके सरीन, अनिल ठाकुर रघुवीर कपूर आदि मौजूद रहे।