पांवटा साहिब : नगर परिषद खेल मैदान में संपन्न हुई स्टेट लेवल सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में सोलन जिला में अपना दबदबा कायम किया है। 32वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय कबड्डी के महिला वर्ग के फाइनल मैच में सोलन ने सिरमौर की टीम को 24 अंकों से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की।
प्रतियोगिता के समापन पर हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य भर से 54 टीमों के 650 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। सब जूनियर का महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला सोलन ने जीता, वहीं पुरुष वर्ग में भी सोलन का ही दबदबा रहा।
पुरूष वर्ग के फाइनल मैच में सोलन में उना को 4 अंकों से पराजित कर ट्रॉफी हासिल की इस तरह सब जूनियर प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्ग में सोलन का कब्जा हुआ।
इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पाँवटा साहिब में जूनियर और सब जूनियर कबड्डी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एक साथ करवाना अपने आप में एक बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि हिमाचल कबड्डी संघ और सिरमौर कबड्डी संघ के प्रयासों से आज ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी भी नेशनल स्तर तक की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने खेलकूद के क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं देने की योजनाएं शुरू की है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहकर अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर हिमाचल कबड्डी संघ के अध्यक्ष राजकुमार भ्रांटा, प्रदेश महासचिव कृष्ण लाल, सिरमौर कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा, जय चौहान, ग्यार सिंह नेगी, अरविंद गुप्ता, अनिल सैनी, पवन चौधरी आदि भी मौजूद रहे।