Friday, January 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मोटरसाइकिल पर बिना हेल्मेट तिरंगा रैलियां, नेताओं की मौजूदगी में उठे सवाल

नाहन : बीते दिवस स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर जहां पंचायत व गांव स्तर तक भी कार्यक्रम का आयोजन क, हर घर पर तिरंगा फहराया गया वहीं तहसील व उपमंडल स्तर पर रंगारंग देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। वहीं शहरों में युवाओं ने तिरंगा रैलियां भी निकाली। तिरंगा रैलियां निकाली गई जो गर्व और उत्साह को दर्शाता है। ये अच्छी बात है।

इसी कड़ी में जिला सिरमौर में दो मोटरसाईकिल रैलियां ऐसी भी निकली जिसमें 90 फीसदी से अधिक चालक बिना हेल्मेट के सवार होकर रैलियों में निकले। एक रैली माजरा क्षेत्र में निकली तो दूसरी गिरिपार के आंजभोज क्षेत्र में। दोनो ही मोटरसाइकिल रैलियों में सैंकडों बाईक और स्कूटी पर बैठकर युवाओं और लोगों ने भाग लिया। खास बात यह रही कि इन रैलियों में भाजपा के वर्तमान और पूर्व नेता भी शामिल हुए। बल्कि आंजभोज की रैली तो भाजपा के एक पूर्व नेता ने ऐसे आयोजित की जैसे कि किसी को अपना शक्ति प्रदर्शन दिखा रहे हो।

इन रैलियों की बिना हेलमेट के वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है और लोग जमकर पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल भी उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब इतनी बड़ी मोटरसाइकिल रैलियां निकल रही हो और एक भी चालक हेलमेट न पहने हुआ हो तो पुलिस क्या कर रही थी। एक आम आदमी यदि जल्दी में बाजार जाते हुए हेलमेट पहनना भूल जाएं तो उसका चालान पक्का है। लेकिन यदि भाजपा के वर्तमान और पूर्व नेताओं की रैलियों में नियम कानून को ताक पर रखा जा रहा है तो चुप्पी क्यों।

इन वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शैयर कर कमेंट भी किये जा रहे हैं। उम्मीद है कि ये वीडियो पुलिस के आला अधिकारियों तक भी पंहुचेगी और कानून व नियम के तहत कार्रवाई जरूर होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles