नाहन : गुल मुन्नवर उर्फ बॉबी अहमद को अंजुमन इस्लामिया नाहन का प्रधान चुना गया है। नगर परिषद नाहन के पुराने कार्यालय भवन में अंजुमन इस्लामिया के प्रधान पद के लिए चुनाव हुए। इन चुनावों में गुल मन्नवर उर्फ बॉबी अहमद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वि परवेज इकबाल को 189 मतों से करारी शिकस्त दी।
चुनाव में बॉबी अहमद को 349 मत मिले। जबकि परवेज इकबाल 160 मतों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। इसके अलावा मैदान में उतरे सलामत अली को 23, हाजी अरशद अली को 25 और इमरोज हुसैन को 41 मत पड़े। इन चुनावों में 751 मतदाताओं में से 621 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जबकि तीन मत अमान्य पाए गए।
गौरतलब रहे कि अंजुमन इस्लामिया नाहन के इतिहास में पहली बार रविवार को यह चुनाव हुए। न्यायालय के निर्देशों पर चुनाव ट्रिब्यूनल ने इस प्रक्रिया को पूरा किया। ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष व शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता एएस शाह की देख रेख में चुनावी प्रक्रिया पूरी की गई। इन चुनावों को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में भारी उत्साह रहा।
रविवार सुबह से ही समुदाय के लोग मत का प्रयोग करने के लिए नगर परिषद के पुराने कार्यालय भवन में बने मतदान केंद्र में जुटना शुरू हो गए थे। सुबह करीब 9 बजे मत डाले जाने शुरू हुए। यह प्रकिया दोपहर बाद तीन बजे तक चली। इसके बाद शाम चार बजे मतों की गिनती शुरू हुई। शाम करीब 6:45 बजे वरिष्ठ अधिवक्ता एएस शाह ने चुनाव के नतीजे चुनाए। उन्होंने विजयी उम्मीदवाद गुल मन्नवर उर्फ बॉबी अहमद को विजयी घोषित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया। बॉबी की जीत के साथ ही उनके समर्थकों में भारी खुशी देखी गई।