नाहन : कालाअंब-देहरादून हाईवे पर खजूरना पुल के समीप मारकंडा नदी में डूबने से 24 साल के युवक की मौत हो गई । मृतक की पहचान समीपवर्ती रखनी गांव के रहने वाले 24 वर्षीय सुमित के तौर पर की गई है।
शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि युवक अपने दोस्तों नितिन, मनीष, अमित, प्रवीण, हिमांशु के अलावा संजय के साथ नदी किनारे पिकनिक मनाने आया था। इसमें पांच युवक 24 से 26 साल की उम्र के हैं।
हादसे की जानकारी पुलिस को 3:00 बजे के आसपास मिली। युवक को तलाशने के लिए अतिरिक्त थाना प्रभारी सुभाष ने भी नदी में कूदकर सुमित को तलाशने में काफी मशक्कत की। फर्स्ट पैरा के जवानों ने भी रेस्क्यू करने में पुलिस की मदद की।