Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जिला परिषद केडर कर्मियों के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता

नाहन: पंचायती राज विभाग में विलय की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए जिला परिषद केडर कर्मचारियों के समर्थन में अब कांग्रेस नेता भी उतर गए है। नाहन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से मिलने पहुँचे।

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता अजय सोलंकी ने कहा कि जायज मांगों को लेकर यह कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हुए है ऐसे में सरकार को इनकी मांग पूरी करनी चाहिए। सोलंकी ने कहा कि इन कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से पंचायतों में कार्य सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे है जिससे आम जनता को भी परेशानियां उठानी पड़ रही है सोलंकी ने यह भी कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी भी इन कर्मचारियों के समर्थन में सड़कों पर उतरेगी यदि उनकी मांग जल्द पूरी नहीं की जाती है।

कांग्रेस नेताओं का यह भी कहना है कि कांग्रेस की सरकार बनती है कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाएगा । अजय सोलंकी ने कहा कि जिला परिषद के इन कर्मचारियों की मांगों को कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में भी शामिल करेंगी।