Monday, January 13, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

नाहन बस स्टैंड में ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुआ नारी को नमन कार्यक्रम

नाहन : ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रही है और इसी के तहत आज से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी की छूट प्रदान कर उन्हें आर्थिक तौर पर सुदृढ किया जा रहा है। 

ऊर्जा मंत्री आज नाहन बस स्टैंड में नारी को नमन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नारी को नमन कार्यक्रम का शुभारंभ धर्मशाला से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किया।

इस अवसर पर नाहन विधानसभा क्षेत्र के चाकली गांव की प्रोमिला शर्मा ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के साथ वर्चुअल संवाद किया और इस योजना को चलाने के लिए धन्यवाद भी किया। सुखराम चौधरी ने प्रोमिला शर्मा को बस टिकट और फूल देकर सम्मानित किया ।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि आज का दिन हिमाचल के इतिहास में सुनहरा दिन है। नारी शक्ति के सम्मान को बढ़ाते हुए आज से प्रदेश सरकार ने एचआरटीसी की राज्य के भीतर चलने वाली बसों में महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हैं। सरकार ने पेंशन के लिए आयु सीमा 80 से 70 वर्ष करने के बाद अब इसे 60 वर्ष करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद हिमाचल में 4 लाख नए पेंशन धारक जुड़ गए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने उज्ज्वला योजना की तर्ज पर हिमाचल में मुख्यमंत्री ग्रीहणी सुविधा योजना के तहत प्रत्येक परिवार को निशुल्क गैस कनेक्शन देने का निर्णय लिया जिसके तहत अब तक चार लाख से अधिक परिवारों को इस योजना का लाभ मिला है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक परिवार को 3 गैस सिलेंडर सरकार निशुल्क देने जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का निर्णय लिया है जिसके अंतर्गत प्रदेश के 14 से 15 लाख उपभोक्ताओं का बिल शून्य आएगा। इसके अतिरिक्त किसानों के लिए केवल 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से ग्रामीण इलाकों के लोगों को निशुल्क पेयजल सुविधा मिली है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार समाज के हर तबके का ध्यान रख रही है। प्रदेश में मजदूरों की दिहाडी बढ़ाई गई है और सरकार स्कूली बच्चों को निशुल्क किताब एवं वर्दी उपलब्ध करवा रही है। 

इस अवसर पर विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए राज्य के भीतर साधारण बसों में 50 प्रतिशत किराये का निर्णय ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं जिससे महिलाओं के जीवन में परिवर्तन हुआ है। उन्होंने बताया कि सरकार के प्रयासों से आज नाहन बस स्टैंड में बहुमंजिला पार्किंग बनाई गई है।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश में 125 युनिट तक की बिजली निशुल्क देने का निर्णय लिया गया है जो कि सराहनीय कदम है जिससे प्रदेश के हर परिवार को इसका सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने प्रत्येक परिवार को किसी न किसी रूप से सहायता देने के लिए कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा के शासनकाल के दौरान ही पंचायती राज व शहरी निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी नाहन संजीव बीस्ट ने ऊर्जा मंत्री सहित गणमान्य व्यक्तियों को टोपी व मफलर देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles