संगडाह : नागरिक उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणा के मुताबिक विद्युत विभाग के मंडलीय अथवा अधिशासी अभियन्ता कार्यालय खोले जाने को हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड की सर्विस कमेटी द्वारा मंजूरी दी जा चुकी है। सेवा समिति द्वारा आयोजित 21वीं बैठक में इसके अलावा संगड़ाह व हरिपुरधार में नए विद्युत उपमंडल कार्यालय खोलने को मंजूरी दी जा चुकी है।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर सीएम जयराम ठाकुर की घोषणा के मुताबिक हिमाचल में कुल 10 विद्युत मंडल कार्यालय को स्वीकृति मिलने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री द्वारा 13 नवंबर को क्षेत्र के प्रवास के दौरान यह घोषणा की गई थी।इस घोषणा की प्रक्रिया को शुरू होने से क्षेत्रवासियों को जल्द संगड़ाह में ज्यूडिशियल अथवा सिविल कोर्ट खुलने की लंबित मांग अथवा घोषणा पूरी होने की भी उम्मीद जगी है। 13 नवंबर को नौहराधार जनसभा में सीएम ने इस बारे में पहले ही प्रक्रिया शुरू करने की बात कही थी
बीडीसी चेयरमैन संगडाह मेलाराम शर्मा, बीजेपी रेणुका जी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर व विजेंद्र शर्मा, महामंत्री बलवीर तथा युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज ठाकुर आदि ने संगड़ाह में विद्युत मंडल तथा हरिपुरधार व संगड़ाह में 2 नए विद्युत उपमंडल को मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का धन्यवाद किया है।
उन्होंने कहा कि, पहली बार क्षेत्र में एक साथ बिजली विभाग के 3 बड़े संस्थान खोले है। इसके अलावा हाल ही में 33 केवी सबस्टेशन संगड़ाह में कनिष्ठ अभियंता कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। भाजपा नेताओं के अनुसार जल्द फील्ड के जेई के खाली पद भी भरे जाएंगे।