संगड़ाह : रेडली के समीप पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 1 कार से 26 पेटियां अवैध शराब की बरामद की है। कार नंबर HP71-9857 मे लुधियाना गांव के आरोपी लिंक रोड से Wine को लेकर जा रहा था।
डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि चालक के खिलाफ HP Excise act के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही कार कब्जे मे लेने के बाद पूछताछ जारी है। शराब की खेप लेकर कार चालक आरोपी रेणुकाजी-संगड़ाह में रोड की बजाय खेगुआ से लगनू संपर्क मार्ग से निकला।
रास्ता बदलने व गाड़ी तेज भगाने के बावजूद के बावजूद गांव लुधियाणा का उक्त आरोपी रेड़ली गांव के समीप पुलिस की नाकाबंदी मे पकड़ा गया । गाड़ी से 18 पेटियां All Seasons व 08 पेटियां शराब देशी मार्का रसीला संतरा (For sale in Haryana Only) बरामद हुई।
भारी मात्रा में बाहरी राज्य की शराब अवैध रुप से लाने के लिए चालक के खिलाफ HP Excise ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है तथा गाड़ी HP71-9857 को कब्जे मे लिया गया है।