श्री रेणुका जी: रविवार देर रात क्षेत्र की खालाक्यार पंचायत के धार टारन गांव से एक दुःखद समाचार मिला, गांव के एक 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली | ग्रामीणों की सहायता से सोमवार प्रातः युवक को मृत अवस्था में सिविल अस्पताल ददाहू लाया गया। सिविल अस्पताल ददाहू के डॉक्टर द्वारा मृतक युवक को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया गया है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है |
श्री रेणुका जी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है, आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। उन्होंने कहा कि युवक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा तथा मामले की छानबीन की जा रही है |