नाहन : बुधवार देर शाम एक सड़क हादसे में शहर के युवक की मौत हुई ।मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा कालाअंब -नारायणगढ़ रोड पर पेश आया है। नारायणगढ़ के समीप एक गाड़ी ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी जिसमें नाहन के बाल्मीकि मोहल्ला निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि त्रिलोकपुर के रहने वाले शख्स को गंभीर चोटे आई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर मारकर गाड़ी चालक फरार हो गया। घायल युवक का नाहन अस्पताल में उपचार चल रहा है। गौर हो कि मंगलवार देर रात NH-07 काला अम्ब – पावंटा पर भी एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया था जिसमें 2 लोगों की मौत हुई है।