नाहन – जिला मुख्यालयमें आज सिरमौर जिला कांग्रेस की एक बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने की । इस बैठक में आगामी 12 जून को नाहन विधानसभा क्षेत्र के सलानी में आयोजित हो रहे भारत जोड़ो सद्भावना सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। यह सम्मेलन ग्राम सलानी कटोला में आयोजित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने बताया कि इस सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ,अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ,एआईसीसी सचिव व हिमाचल सहप्रभारी जितेंद्र बिट्टू व विधायक विक्रमादित्य सिंह सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।