पांवटा साहिब बस स्टैंड पर बस में भड़की आग, ऐसे टला बड़ा हादसा…..

    0
    421

    पांवटा साहिब : बस स्टैंड में खड़ी एक निजी बस में आग लगने से वहां पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर लोगों ने सुझबुझ दिखाते हुए आग पर काबू पाया तथा बड़ा हादसा होने से टल गया।


    प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब बस स्टैंड के कोने पर एक निजी बस खड़ी थी तथा अचानक बस से धुंआ निकलने लगा। धुआं निकलते देख बस स्टैंड पर अन्य बस का ड्राइवर रसपाल तुरंत बस की तरफ भागा और बस की खिड़की का शीशा उतारकर बस के अंदर घुसा व दुसरे लोगो को आवाजें मारकर बस को धक्का मारकर आगे किया।


    उसके बाद मौके पर कई लोग इकट्ठा हो गये तथा बाल्टीयों से पानी लाकर आग पर काबू पाया। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाते तो आसपास में खड़ी अन्य बसों में भी आग लग सकती थी। लोगों की सुझबुझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है की बस स्टैंड के एक कोने में आसपास के दुकानदारों ने कुड़ा फेंका हुआ था तथा निजी बस भी वहां पर खड़ी थी किसी व्यक्ति ने कुड़े में आग लगा दी जिस कारण निजी बस में भी आग लग गई थी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here