Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

नशीला पदार्थ देकर गाड़ी में जबरन रेप, बार-बार दुराचार की शिकार हुई युवती

पांवटा साहिब : उपमंडल में 19 साल की युवती से शादी का झांसा देकर बार-बार दुराचार की बात सामने आई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है। पीड़िता पढ़ाई व अन्य कारणों से अपने नाना-नानी के गांव क्यारदा में रह रही थी। इसी दौरान उस पर मिश्रवाला का रहने वाला हनीश शादी के लिए दबाव बनाने लगा। वो बार-बार मना करती रही। कुछ सप्ताह पहले हनीश अपने दोस्त साजिद को लेकर आया। साजिद ने पीड़िता को कहा कि हनीश उसे तंग नहीं करेगा। यही बात कहकर पीड़िता को साजिद के घर बातचीत के लिए बुलाया। जानकारी के मुताबिक उस समय घर पर कोई नहीं था। इसके बाद साजिद ने दरवाजा बंद कर दिया। फिर हनीश ने दुराचार को अंजाम दिया।


 मिली जानकारी के मुताबिक वारदात के बाद पीड़िता अपने नाना-नानी के घर लौट आई। बावजूद इसके हनीश उसके घर के चक्कर लगाता रहा। करीब 8-9 दिन पहले दोपहर के वक्त हनीश ने पीड़िता को जबरन ही अपनी गाड़ी में बिठा लिया। जबरन उसे पांवटा साहिब ले जाया गया। नशीला पदार्थ खिलाने के बाद पीड़िता से कई बार रेप किया गया।


पीड़िता ने पुलिस को ये भी बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद हनीश उसे उसी हालात में छोड़कर चला गया। घर लौट कर पीड़िता ने पूरी वारदात का जिक्र पिता से किया। आरोप ये भी है कि उसे पुलिस में मामला दर्ज न करवाने की धमकी ये कहते हुए दी गई कि वो शादी कर लेगा। 29 मई को हनीश ने कोई संपर्क नहीं किया तो मामला पुलिस में दर्ज करवाया गया