Tuesday, January 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पांवटा साहिब: 16 साल की नाबालिग से दो युवकों ने किया दुराचार, मालिक के घर में वारदात…

पांवटा साहिब :  शहर में बाजार के बीचोंबीच स्थित एक घर में 16 साल की किशोरी से दो युवकों द्वारा दुराचार की वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि, ये घटना 24 मई की है, लेकिन पुलिस में अब रिपोर्ट हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने आईपीसी की धारा-376 डी व 506 के अलावा पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो घर में खाना बनाने का कार्य करती है। 24 मई की दोपहर 3 बजे अंकल को खाना दिया था। खाना खाने के बाद वो वापस काम पर लौट गए। किचन में सफाई के दौरान ही अचानक अमीर भीतर आ गया। जोर जबरदस्ती करने लगा। मुंह दबाने के दौरान वो खुद को छुड़ाने की कोशिश करती रही। मामले की शुरूआती जानकारी के मुताबिक आरोपी ने उसे शारीरिक संबंध स्थापित न करने पर उसके भाई को मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने बताया कि किचन में दुराचार के बाद वो उसे उसी के कमरे में ले गया। वहां भी उसने जबरदस्ती वारदात को अंजाम दिया।


ये भी बताया जा रहा है कि आरोपी अमीर भी घर के मालिक के साथ काम करता है। आरोपी के चले जाने के बाद शाम के वक्त बिट्टू नाम का व्यक्ति भी उसके कमरे में पहुंच गया। इस दौरान वो कमरे में सोई हुई थी। पीड़िता की मानें तो बिट्टू ने भी जबरन उससे दुराचार किया। जानकारी ये भी है कि पीड़िता द्वारा घर की मालकिन को घटना की जानकारी देने की कोशिश की गई, लेकिन दूसरे आरोपी बिट्टू ने उसे चाकू मारने की धमकी दे डाली। इससे वो डरकर वापस रूम में आ गई।


डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में डीएसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को भी काबू कर लिया जाएगा।