नाहन : पुलिस पेपर लीक मामले को मुद्दा बनाकर अब युवा कांग्रेस आम लोगों के बीच ले जाएंगी । कल यानी 30 मई को हिमाचल प्रदेश में जिला स्तर पर चल रहे युवा कांग्रेस के क्रमिक अनशन समाप्त हो जाएंगे। मीडिया से बात करते हुए सिरमौर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र जालटा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष के साथ हुई बातचीत के बाद 30 मई को युवा कांग्रेस के क्रमिक अनशन को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और युवा कांग्रेस पुलिस पेपर लीक मामले को लेकर अब मंडल स्तर पर लोगों के बीच जाएगी और बताएगी कि कैसे प्रदेश के युवाओं के साथ मौजूदा सरकार खिलवाड़ कर रही है।
युवा कांग्रेस का कहना है कि 31 मई को शिमला दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री से भी युवा कांग्रेस की मांग रहेगी कि सीबीआई से तुरंत पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाएं उन्होंने कहा कि यदि जल्द जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जाती है तो युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री कार्यालय और सचिवालय का घेराव करेगी।