हिमाचल में सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी BSP, BJP कांग्रेस से तंग आ चुकी है प्रदेश की जनता

    0
    195

    नाहन : आगामी विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हिमाचल दौरे पर पहुंचे प्रदेश पार्टी प्रभारी रणदीप बेनीवाल नाहन पहुंचे और आगामी चुनाव को लेकर यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया।


     मीडिया से बात करते हुए बहुजन समाज पार्टी के हिमाचल प्रभारी रणदीप बेनीवाल ने बताया कि पूरे हिमाचल प्रदेश का दौरा कर एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है जिससे राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है साथ ही कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस से तंग आ चुकी है ओर जनता राज्य में बदलाव चाहती है।


    बहुजन समाज पार्टी के नेताओं का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है हिमाचल प्रदेश में कोई भी नई भर्ती सरकार नहीं कर पा रही है प्रदेश में या तो पेपर लीक हो जाते या किसी अन्य कारण से भर्तियां लटक जाती है और इससे लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here