नाहन : खास मकसद के साथ 2 युवा देश के भ्रमण पर निकले हुए है साइकिल यात्रा कर पर्यावरण जागरूकता और आपसी भाईचारा कायम रखने के संदेश के साथ यह युवा अभी तक कई राज्यों का भ्रमण कर चुके है।
साइकिल पर देश भर के सफर पर निकले यह है त्रिपुरा के रहने वाले ओशिम और पश्चिम बंगाल के रहने वाले चंपक । 5 जनवरी 2022 को साइकिल यात्रा पर निकले त्रिपुरा के रहने वाले ओशिम का कहना है किसाइकिल यात्रा कर वह लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील कर रहे है। उन्होंने कहा कि अभी तक हो देश के 8 राज्यों का भ्रमण पूरा कर चुके है जिसमे त्रिपुरा,नागालैंड, आसाम ,पश्चिम बंगाल, बिहार ,उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि जगह जगह पर जाकर वह लोगों को जागरूक कर रहे हैं और अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाए यह अपील की जा रही है।
पश्चिम बंगाल के रहने वाले युवा चंपक ने बताया कि वह हो अभी तक अपने मित्र ओशिम के साथ चार राज्यों का भ्रमण कर चुके है। उन्होंने कहा कि अपने इस भ्रमण के जरिए देश के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति को जानना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि एक दूसरे की राज्य की संस्कृति कैसे आपस में मेल खाती है और इस दौरान लोगों से आपसी भाईचारा कायम रखने की भी अपील कर रहे । उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी से भ्रमण के दौरान लोगों से यह भी अपील कर रहे हैं कि जीव जंतुओं के साथ अच्छा बर्ताव करे। खास मकसद के साथ देश भ्रमण पर निकले इन युवाओं की यह पहल निश्चित तौर पर सराहनीय है।