हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कोड संख्या 721 के तहत आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है । पोस्ट कोड के तहत जेबीटी के 617 पदों को अनुबंध आधार पर भर जायेगा । आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन 12 मई 2019 को किया गया था । परीक्षा का नतीजा जारी न होने से उमीदवारो में रोष पनपा हुआ था । लिखित परीक्षा में 30207 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था जबकि 6358 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे थे । आयोग ने छटनी परीक्षा के आधार पर 3236 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है ।
आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की मूल्यांकन प्रकिया का आयोजन 15 जून से 22 जुलाई तक आयोग के मुख्यालय में किया जायेगा । उन्होंने मूल्यांकन प्रकिया के दौरान उम्मीदवारों से मूल प्रमाण पत्र लेकर आने को भी कहा है । आयोग ने परिणाम सरकार से 26 मई 2022 को स्पष्टीकरण मिलने के बाद जारी किया है। परिणाम को कोर्ट में लंबित याचिकाओ के फैसले की शर्त पर जारी किया गया है । क्लिक पर देखें रिजल्ट shorturl.at/atBNX