शिमला – प्रदेश में सुबह से बर्फबारी का सिलसिला जारी है जिसके चलते शिमला जिले के ऊपरी क्षेत्र की सड़कें यातायात के लिए बंद है।शिमला शहर में भी यातायात ठप्प पड़ा हुआ है और बिजली भी कई क्षेत्रों में गुल है।शिमला में भारी बर्फबारी के कारण पेड़ गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।शिमला के कार्ट रोड में पंचायत घर के पास पेड़ गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गयी है वहीँ शिमला आईएसबीटी बाई पास में भी पेड़ गिरने से यातायात ठप्प हो गया है। इसके शिमला शहर की सभी सड़के यातायात के लिए बंद हो गई है।हालांकि पुलिस के जवान लगातार फसे हुए लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं और सड़कों को खोलने का भी प्रयास किया जा रहा है लेकिन बर्फबारी जारी होने के चलते सड़को को खोलने में परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है।