त्रिलोकपुर में महाराणा प्रताप जयंती पर रक्तदान शिविर समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित 

    0
    250

     वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती शुक्रवार को त्रिलोकपुर में मनाई गई। इस जयंती का आयोजन राजपूत सभा और ग्राम वासियों द्वारा किया गया। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर पहले हवन कराया गया। महाराणा प्रताप जी की जयंती पर पीने के पानी की छबील व भंडारा भी लगाया गया।  वहीँ नाहन मेडिकल कॉलेज के द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।  रक्तदान शिविर में महिलाओं और युवाओं ने रक्तदान किया। जिससे रक्तदान शिविर से 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

    महाराणा प्रताप जी की जयंती पर सभी युवाओं ने नशे से दूर रहने और अपने देश के लिए जान देने के लिए कसम खाई। गांव के सबसे बुजुर्ग राम सिंह राणा ने युवाओं को महाराणा प्रताप जी की गाथा सुनाई। राजपूत सभा त्रिलोकपुर ने सभी ग्राम वासियों और महामाया बाला सुंदरी सोसाइटी का इस जयंती को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here