भाजपा कार्यालय में तब्दील हुआ ईडी ऑफिस, गुस्साए युकां कार्यकर्ताओं ने फूंका नरेन्द्र मोदी का पुतला

    0
    128

    शिमला : प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आज छोटा शिमला स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ऑफिस के समक्ष पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में झूठा आरोप पत्र दायर करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन के दौरान गुस्साए कार्यकर्ताओं ने जोरदार नरेबाज़ी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया।प्रदेशाध्यक्ष छतर ठाकुर ने ईडी की आलोचना करते हुए कहा कि जिस मामले में उन्होंने आरोप पत्र दायर किया है वह समझ से परे है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड कांग्रेस के स्वामित्व का समाचार पत्र है और इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी भ्रष्टाचार नही हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी भाजपा सरकार की कठपुतली बन कर रह गई है और बीजेपी जब चाहे अपने विरोधियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही ईडी के माध्यम से करवा रही है।

    उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष को निशाना बना रही है जो लोकतंत्र के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को बिना किसी डर के हर मुद्दे पर घेरते हैं इसलिए बदले की भावना से उनपर करवाई की जा रही है। लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है और देश की जनता सब देख रही है। छत्तर ठाकुर ने कहा कि आज राहुल गांधी देश के ज्वलंत मुद्दों बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ लोगों की आवाज उठा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी बोलने की हिम्मत रखते है और यही कारण है कि केंद्र सरकार उनकी इस आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद तक को त्याग कर पार्टी की सेवा करने को ज्यादा महत्व दिया।

    यूथ कांग्रेस ने कहा कि सोनिया गांधी देश की प्रतिष्ठित नेता है और उनका अपमान सहन नही होगा। ईडी ने 12 साल बाद नेशनल हेराल्ड मामले में झूठे आरोप लगा कर गांधी परिवार को बदनाम करने की कोशिश की है इसमें उसे कोई सफलता नही मिलेगी। गांधी परिवार का देश की आजादी से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ईडी की इस कार्यवाही की निंदा करती है और कांग्रेस पूरी एकजुटता के साथ गांधी परिवार के साथ खड़ी है। इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष पूनम चोपड़ा, प्रदेश महासचिव आर्यन चौहान व डॉ रंजीत वर्मा, प्रदेश सचिव तुषार स्तान , योगेश ठाकुर ,मन्नत मेहता , नविषेक , सानिध्य , आवेश , चुनी लाल, अतुल धानटा,गगन रक्तटा, हरीश कायथ, प्रकाश कन्याल, अरुण ठाकुर, दीपक, अमन, सुधीर  व अन्य काई युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here