Wednesday, March 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

नाहन चौगान में उद्योग मंत्री ने ध्वजारोहण कर भव्य परेड की ली सलामी

नाहन, 26 जनवरी : 76 वें गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह नाहन के ऐतिहासिक चौगान में बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की। कार्यक्रम का आगाज उद्योग मंत्री द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड द्वारा दी गई सलामी लेकर किया गया। परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, सहित विभिन्न स्कूलों की 15 टुकड़ियों ने भाग लिया। इस परेड का नेतृत्व पुलिस सब इंस्पेक्टर अच्छर सिंह ने किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में उद्योग मंत्री ने लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 26 जनवरी, भारत के इतिहास में एक ऐसी तारीख है जब भारतीय गणतंत्र की नींव रखी गई, इसी दिन सन 1950 को स्वतंत्र भारत देश ने अपने संविधान को अपनाया था, जिसके साथ भारत सही अर्थों में गणतंत्र बना। उन्होंने देश व प्रदेश के महान सपूतों और देशभक्तों को नमन किया, जिन्होंने देश को स्वाधीनता दिलवाने में कुर्बानियां दी।

उन्होंने संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेदकर को याद करते हुए कहा कि आज के दिन हम सब देशवासी उन सभी दूरदर्शी जन नायको का कृतज्ञता पूर्वक स्मरण करते है जिन्होंने हमारे भव्य और प्रेरक संविधान के निर्माण में अमुल्य योगदान दिया। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा लोकतंत्र देश है जहां शांति पूर्वक चुनाव होते हैं तथा सता परिवर्तन भी शांति पूर्वक होता है।

उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में 1514 औद्योगिक ईकाइयां स्थापित है जिनमें 4400 करोड़ का निवेश हुआ है तथा इन औद्योगिक ईकाइयों में लगभग 30 हजार युवाओं को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान अभी तक 19 औद्योगिक ईकाइयां स्थापित हुई हैं, जिनमें लगभग 70 करोड़ का निवेश हुआ है तथा इन औद्योगिक ईकाइयों में लगभग 200 युवाओं को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में नये औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए कालाअंब क्षेत्र के गांव जोहड़ो एवं ओगली, पांवटा साहिब तथा पच्छाद विकास खण्ड में भूमि की चयन प्रक्रिया जारी है। जिला में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत वित वर्ष 2024-25 में अब तक लगभग 68 लाख रूपये की ब्याज सब्सिडी आंबटित की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में अत्याधुनिक तकनीक व उपकरणों से युक्त राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे है। डाॅ़ वाई एस परमार विद्यार्थी ऋण योजना के अंतर्गत देश विदेश में शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को मात्र 1 प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना आरंभ की है, जिससे ई-टैक्सी खरीदने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

उद्योग मंत्री ने कहा कि जिला सिरमौर में 58 हजार, 445 पात्र वृद्ध, विधवा और दिव्यांग लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन पर 76 करोड,़ 77 लाख रूपये व्यय किए गए तथा वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान जिला में 9 हजार, 642 ने प्रार्थियों के पक्ष में पैंशन स्वीकृत की जा चुकी है।  उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में कुल 3537 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं जिनमें 2315 किलोमीटर पक्की जबकि 1221 किलोमीटर कच्ची सड़कें हैं तथा जिला की सभी 259 ग्राम पंचायतों को सड़क सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। इसके अतिरिक्त जिला में चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक 48 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण, 70 किलोमीटर सड़कांे की मेटलिंग व टाईरिंग का कार्य, 98 किलोमीटर सड़क का अपग्रेडेषन तथा 177 किलोमीटर क्राॅस ड्रेनेज कार्य किया गया।

उद्योग मंत्री ने कहा कि पशुपालकों की आय मे वृद्वि करने के लिए हमारी सरकार ने गाय के दूध पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 32 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये प्रति लीटर तथा भैंस के दूध को 47 रुपये से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति लीटर किया है। इसी प्रकार मनरेगा दिहाड़ी में भी 60 रुपये की ऐतिहासिक वृद्वि कर 300 रुपये किया गया है। उन्होंने कहा कि समाज के संवेदनशील वर्गों के अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए बीपीएल परिवारों की सूची में संशोधन करने का निर्णय भी सरकार द्वारा लिया गया है। इससे पूर्व उद्योग मंत्री ने डॉ. यशवंत सिंह परमार स्मारक व शहीद स्मारक पर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि भी अर्पित की।

उद्योग मंत्री के उदबोद्धन के उपरांत स्थानीय स्कूलों और अन्य संस्थानों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में जिला सिरमौर में उत्कृष्ट कार्य कर अपना अहम योगदान देने के लिए 22 पुलिसकर्मियों, 1 पुलिस मित्र व आर्थिक रूप से वंचित बच्चों की शिक्षा में अहम योगदान देने के लिए सेवानिवृत प्रवक्ता विजय कुमार, परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक पांवटा सुखराम चौधरी, विधायक नाहन अजय सोलंकी, पूर्व विधायक अजय बहादुर, उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा सहित विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/speakhim/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464