नाहन : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शुक्रवार को नाहन में विधायक अजय सोलंकी की अध्यक्षता में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर विधायक ने 100 बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. अपने संबोधन में उन्होंने बेटियों को समाज की रीढ़ बताते हुए उनकी शिक्षा, सुरक्षा और अधिकारों के लिए निरंतर प्रयास करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि बेटियां हमारी शक्ति और भविष्य हैं. हमें उन्हें हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में मिलकर काम करना चाहिए. विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रदेश सरकार बेटियों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास कर रही है.
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की जानकारी दी गई. इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी, शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को और प्रभावी बनाने के लिए अपने सुझाव भी दिए. इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे विधायक अजय सोलंकी का जोरदार स्वागत किया गया.