नाहन : आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जरवा जुनैली में NSS (राष्ट्रीय सेवा योजना) का 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवी एवं नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी के मीडिया प्रभारी मदन सूर्यवंशी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। शिविर का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें उनकी प्रतिभा और रचनात्मकता की झलक देखने को मिली।
विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अत्तर पोजटा ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने शिविर में भाग ले रहे विद्यार्थियों को अनुशासन और समाजसेवा के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा, “NSS का यह शिविर हमारे छात्रों को सामाजिक जिम्मेदारियों और अनुशासन के प्रति जागरूक बनाएगा। इस तरह के शिविरों में छात्रों का सहभाग उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करता है और समाज की सेवा के लिए उत्साहित करता है।”
कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक TGT (आर्ट्स) गीता राम शर्मा ने किया, जिनके नेतृत्व में कार्यक्रम में अनुशासन और उत्साह बना रहा। उनकी प्रभावशाली प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मदन सूर्यवंशी ने विद्यार्थियों को समाज सेवा के प्रति जागरूक रहने और अपने आसपास के समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संदेश दिया। उन्होंने छात्रों को NSS के उद्देश्य और समाजसेवा के महत्व को समझाते हुए कहा कि यह एक ऐसा मंच है जहां युवा देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं और समाज के विकास में सक्रिय योगदान देते हैं।
साथ ही, मदन सूर्यवंशी ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति भी जागरूक किया और उनसे नशे से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल हमारे स्वास्थ्य को हानि पहुंचाता है, बल्कि हमारे जीवन को भी नकारात्मक दिशा में ले जाता है। उन्होंने छात्रों को स्वस्थ और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया और समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
NSS अधिकारी निका राम शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने छात्रों को NSS के उद्देश्य और कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए समाज में NSS के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि इस शिविर के माध्यम से छात्रों को समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित किया जाए। NSS एक ऐसा मंच है जो छात्रों को सेवा और समर्पण के लिए प्रोत्साहित करता है।” इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक यशपाल, दिनेश, वेदप्रकाश, रमेश ठाकुर, संजीव बस्ती राम व अध्यापिका नीलम शर्मा, सीमा देवी, नीलम शर्मा, प्रेमलता तथा सभी नियमित एवं अस्थायी कर्मचारी उपस्थित रहे।।


