नाहन में मोटर व्हीकल चालान के लिये विशेष लोक अदालतों का आयोजन

    0
    143

    नाहन, 22 अगस्त- सचिव, जिला सेवा प्राधिकरण सिरमौर स्थित नाहन, माधवी सिंह ने बताया कि सितंबर माह में जिला न्यायालय परिसर नाहन में मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी व न्याययिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के कोर्ट में मोटर व्हीकल चालान के लिए विशेष लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है। अगर किसी भी व्यक्ति का चालान उपरोक्त कोर्ट में लंबित है तो  निर्धारित तिथियों को चालान का भुगतान किया जा सकता है।

    उन्होंने बताया कि 1 सितंबर, 2 सितम्बर, 4 सितंबर,  5 सितंबर, 6 सितंबर, 8 सितंबर 2023 को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक चालान का भुगतान किया जा सकता है।  किसी भी अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01702- 222002, 224749 और 224527 पर संपर्क किया जा सकता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here